जालंधर, ENS: छठ पूजा पर्व पर हुल्लड़बाजों के खिलाफ हाल ही में सिख जत्थेबंदियों ने मोर्चा खोला था। हाल ही में रेलवे स्टेशन पर घरों को जाने के दौरान हुल्लड़बाजों द्वारा ट्रेन पर हमला करने को लेकर जत्थेबंदियों द्वारा डीसी दफ्तर में पहुंचकर कार्रवाई करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया था। रेलवे स्टेशन के बाद लंमा पिंड के बाद शहीद उधम सिंह नगर में स्क्रैप की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हुए नुकसान को लेकर जत्थेबंदियों ने दोबारा मोर्चा खोल दिया है। ज्वाइंट कमिशनर से मिलकर मांग पत्र सौंपने के बाद उन्होंने कहा कि 48 घंटे बीत जाने के बाद भी A.K Traders की फैक्ट्री में रखे स्क्रैप से आग का धुंआ निकल रहा है।
आज सिख जत्थेबंदियों ने कहा कि प्रशासन को पहले अवगत करवाए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जत्थेबंदियों ने कहा कि अगर समय रहते आग पर काबू ना पाया जाता तो पूरा शहर तबाह हो सकता था। जत्थेबंदियों ने कहा कि अगर स्क्रैप की फैक्टरी में आग लगने के मामले में पुलिस द्वारा जांच करके उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना की तो वह धरना लगाकर प्रदर्शन करेंगे। जत्थेबंदियों ने अरविंदर मिश्रा नामक व्यक्ति के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है। जत्थेबंदियों ने कहा कि स्क्रैप कारोबारियों से आग लगने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि चिंगारी से टायरों को आग इतनी जल्दी नहीं लग सकती।
उनका आरोप है कि किसी शरारती अनंसर द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, जिसको लेकर उन्होंने उक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह किसी धर्म का विरोध नहीं कर रहे है, बल्कि इस मामले में धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना करके डिसिप्लिन में रहकर प्रोग्राम करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान बाइकों पर ट्रिपलिंग करके पाइपों से पटाखें बजाए गए। इस दौरान कई स्थानों पर हुल्लड़बाजों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
जत्थेबंदियों ने कहा कि स्क्रैप फैक्टरी में लगी आग के दौरान कुछ दूरी पर इंडियन ऑयल दफ्तर स्थित है। ऐसे में अगर आग वहां तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि कुछ दिन पहले हुई इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि छठ पूजा के दौरान कुछ लोग पटाखे चला रहे थे। जिनमें से एक पटाखा A.K Traders की फैक्ट्री में रखे स्क्रैप में जा गिरा। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटें दूर से दिखाई देने लगी, जिससे इलाके में धुंआ फैल गया।