जालंधर, ENS: बस्तीयाद इलाके के 120 फुटी रोड़ पर स्थित पारस एस्टेट में लोगों के घरों की नींव बैठ गई है। वहीं दीवारों में दरारें आ गई है। जिसको लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए महिला ने कहा कि 2 साल उनको मकान लिए हुए है। महिला ने कहा कि 2 महीने के बाद ही टाइलें नीचे बैठने शुरू हो गई। जिसके बाद उन्होंने डीलर को सूचना भी की थी।
इस दौरान पहले तो डीलर आता रहा, लेकिन अब वह फोन नहीं उठा रहा। उन्होंने कहा कि लगातार जमीन बैठने से वह परेशान हो गई है। पारस एस्टेट गली नंबर 1 की यह घटना है। वहीं परिवार ने डीलर कोछड़ पर जमीन बैठने को लेकर घटिया मटीरियल लगाने के आरोप लगाए है। पीड़ित ने कहा कि 2 साल पहले घर लेने के 2 माह के बाद ही टाइलें बैठनी शुरू हो गई।
पीड़ित ने कहा कि उसने 25 लाख रुपए का लोन करवाया था, लेकिन अभी तक जमीन बैठने को लेकर वह परेशान हो गए है। परिवार ने कहा कि इससे पहले मिट्ठू बस्ती में 35 साल से किराये पर रहे थे, लेकिन डीलर द्वारा पारस एस्टेट गली नंबर एक में घर नया खरीदा था। परिवार ने कहा कि वह दूसरी से तीसरी बार घर को ठीक करवा चुके है। लेकिन अब दोबारा से घरों में दरारें आने से वह परेशान हो गए।
घर पर गलत मटीरियरल लगाने के पीड़ित परिवार ने डीलर कोछड़ पर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी भी लगातार परेशान हो रहे है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी प्रशासन ने सुनवाई नहीं की तो वह इस मामले को लेकर प्रशासन से डीलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे। परिवार ने डीलर से मांग की है कि वह मकान दोनों मकान को ठीक करवाकर दें। वह लगातार घर को रिपेयर करवा-करवाकर परेशान हो चुके है।