जालंधर, ENS: प्रदेश के सभी 23 जिलों में बारिश से हालात बिगड़ गए है। हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने पूरे राज्य को आपदा प्रभावित घोषित किया है। शहर में कई जगह बरसात के कारण मकानों में दरारें पड़ गई है तो कई जगह जर्जर मकान गिर गए है। वहीं अटारी बाजार में मंदिर की जमीन धंसने की घटना सामने आई है। अटारी बाजार स्थित हरि देव मंदिर की जगह धंसनी शुरू हो गई है और गुमट में दरार आ रही हैं। इलाका निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि यह मंदिर करीब 100 वर्ष पुराना बताया जा रहा है और इलाके में धार्मिक आस्था का केंद्र माना जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही भारी बारिश ने बाजार की नींव कमजोर होने लग गई है। मंदिर परिसर के आसपास की दीवारों और गुमटों में दरारें पड़ गई हैं। जमीन बैठने के कारण मंदिर के गुमटों के फटने की भी जानकारी मिली है। लोग इस स्थिति को बेहद खतरनाक मान रहे हैं क्योंकि मंदिर के आस-पास रिहायशी इलाके और दुकानें भी मौजूद हैं।
वहीं आज बस्तीयाद इलाके में मकान गिरने की घटना सामने आई है। बीते दिन भी कई जगहों पर मकान, लैंटर सहित अन्य नुकसान होने की घटनाएं सामने आ चुकी है। हालात यह हो गए है कि लोगों के घरों और दुकानों में बारिश का पानी रिसना शुरू हो गया है। बारिश ना रूकने के कारण लोगों की चिंताए बढ़नी शुरू हो गई है।