जालंधर, ENS: गुरु नानक पुरा में तेज रफ्तार आर्मी के कर्मी ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। घटना को लेकर कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मारी। हालांकि घटना के दौरान गली में खेल रहे बच्चे सहित इलाका निवासी बाल बाल बच गए। जिसके बाद लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर कार चालक को बाहर निकाला और घटना की सूचना रामामंडी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया। हैरानी की बात यह है कि जब पुलिस उसे थाने के लिए गाड़ी में बिठाने के लिए ले जा रही थी तो कार चालक पुलिस की हिरासत से भाग गया। हैरानी की बात यह है कि थाने की पुलिस ने पुलिस गाड़ी में एक ही कर्मी को घटना स्थल पर भेज दिया। जिसके बाद कार चालक पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया।
इस घटना को लेकर पुलिस की कार्रगुजारी पर लोग सवालियां निशान उठा रहे है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि थाना रामामंडी की पुलिस उसे लेकर जा रही थी लेकिन पुलिस का हाथ छुड़ाकर मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस की गाड़ी घटना स्थल पर ही खड़ी है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि गाड़ी उनके कब्जे में है। वहीं पुलिस कर्मी द्वारा कहा जा रहा है कि जो भाग गया उसका क्या कर सकते है। गाड़ी की जांच के बाद कार चालक को जल्द काबू कर लिया जाएगा।
वहीं इलाके के पार्षद ने कहा कि कार चालक काफी नशे में था। कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मारी थी। इस दौरान वह कार में हथियार सहित अन्य सामान की जांच कर रहे थे। इस दौरान मौके पर पीसीआर की टीम मौके पर बाइक पर पहुंची थी। जिसके बाद थाना रामामंडी की पुलिस गाड़ी लेकर पहुंची और वह पुलिस कर्मियों से हाथ छुड़ाकर मौके से फरार हो गया। पार्षद ने कहा कि कार चालक के पास कोई दस्तावेज भी बरामद नहीं हुआ है। कार चालक खुद को ब्रिगेडियर का रिश्तेदार बता रहा था। घटना को लेकर पुलिस के साथ इलाका निवासी बाइकों पर कार चालक की तालाश में जुटी हुई है।