जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर 7-8 अप्रैल को हुए ग्रेनेड अटैक के बाद से पुलिस द्वारा थाना 3 के अंतगर्त आते इलाके में बैरीकेडिंग लगाकर रास्ता बंद किया हुआ है। जिसको लेकर अब दुकानदार और राहगीर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि अभी तक बैरिकेंडिंग लगे होने से उनका कामकाज ठप्प हो गया है, जिसको लेकर वह काफी परेशान है। वहीं राहगीर कुलदीप ने कहा कि वह रोजाना इसी रास्ते से गुजरता है। ऐसे में उन्हें घूमकर दुकादारों के पास आना पड़ता है। अगर यही रास्ता खुल जाए तो 15 मिनट का सफर लोग 5 मिनट में तय कर सकते है। इस दौरान व्यक्ति ने प्रशासन और मंत्री से रास्ते को खोलने की अपील की है ताकि राहगीरों और दुकानदारों को राहत मिल सके।
वहीं दुकानदार मुनीष ने कहा कि उनका जालंधर ओपटिकल के नाम से दुकान है। बैरिकेंडिंग लगे होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। रास्ता बंद होने से डेली के कस्टमर का आना बिल्कुल बंद हो गया है। लोगों को भी आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी को लेकर भाजपा नेता मनोरंजन कालिया से दुकानदारों द्वारा बात की गई तो उनका कहना हैकि यह उनका कहना है कि मामला पुलिस कमिश्नर के हाथ है। लेकिन मार्किट एसोसिएशन ने द्वारा पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने की कोशिश की गई थी लेकिन अभी तक मुलाकात नहीं हुई है। मार्किट की ओर से सभी से हस्ताक्षर लेकर पत्र तैयार कर लिया गया है, जल्द इस मसले को लेकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की जाएंगी।
दूसरी ओर एसीपी आतिश भाटिया का कहना हैकि यह मामला नेशनल मुद्दा है। इस समय एनआईए इस मुद्दे को देख रही है। उनका कहना है कि इस मामले को लेकर केंद्र सरकार द्वारा एनाआईए को जांच के आदेश दिए गए है। ग्रेनेड अटैक मामले में यूएपीए जैसे एक्ट लगाए गए है। ग्रेनेड अटैक मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों के तार गैंगस्टर और टेररिस्ट से जुड़े पाए गए। इन सभी को ध्यान में रखते हुए पब्लिक की सुविधाओं को देखते हुए बैरिकेडिंग लगाई गई है।
अगर देखा जाए तो आम जनता की सेफ्टी के लिए ही बैरिकेंडिंग की गई है। उन्होंने कहा कि आम जनता को परेशानी का सामना जरूर करना पड़ रह है, लेकिन दूसरी ओर ध्यान दिया जाए तो यह लोगों की भलाई के लिए बैरिकेंडिंग लगाए गए है। ऐसे में उन्होंने लोगों से कुछ समय ओर सहयोग देने की अपील की है। इस मामले की इनवेस्टिंगशन पूरी होने के बाद बैरिकेंडिंग को हटा दिया जाएगा। भाजपा नेता के घर पर अटैक के बाद से पुलिस टीम को तैनात किया हुआ है। एनआईए द्वारा सभी दोषियों की गिरफ्तारी के बाद और मामला सुलझाने के बाद बैरिकेंडिंग को खोल दिया जाएगा।