जालंधर, ENS: भोगपुर के गांव डल्ला में 6 महीने की नातिन की हत्या करने वाले नाना-नानी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया। वहीं नातिन को लिफाफे में फेंकते जा रहे नाना-नानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। आरोपी नानी दलजीत कौर और नाना तरसेम सिंह के खिलाफ पठानकोट के रहने वाले अलीजा के पिता सुलिंदर कुमार के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
घटना की एक सीसीटीवी भी सामने आई है, जिसमें दलजीत कौर और तरसेम सिंह 6 माह की बच्ची के शव को बाइक पर लेकर जा रहे हैं। एसएचओ राजेश कुमार अरोड़ा ने बताया कि अलीजा की हत्या को लेकर दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
नानी दलजीत कौर ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी मनिंदर कौर की 7 साल की बेटी भी उनके पास ही रह रही है। जिस दिन अलीजा की हत्या की गई, उस दिन 7 साल के बेटी को किसी दूसरी जगह पर भेज दिया था। इसके बाद दलजीत कौर ने अलीजा का गला दबा दिया और पॉलिथीन में डालकर टांडा के पास फ्लाईओवर के नीचे फेंक आए थे।