जालंधर, ENS: थाना-6 की पुलिस ने अस्पताल की कैंटीन के पीछे कमरे में युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने नकोदर रोड पर स्थित एक अस्पताल की कैंटीन के पीछे कमरे में युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता 6 माह की प्रेग्नेंट निकली। आरोपी की पहचान पवन कुमार वासी खैरीघाट बहराइच (यूपी) के रूप में हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार रेड कर रही है।
पुलिस को दिए बयान में मूल रूप से बिहार की रहने वाली 21 साल की युवती ने कहा कि वह सिटी में रहती है और पढ़ाई पंजाब से की है। 2023 से वह नकोदर रोड स्थित अस्पताल की कैंटीन में मरीजों को खाना देने का काम करती थी। उसकी ड्यूटी सुबह 6 से रात 9 बजे तक थी। वहां करीब 2 साल तक काम किया। कैंटीन में पवन कुमार काम करता था तो उससे अच्छी दोस्ती हो गई थी।
पवन ने खुद को कुंवारा बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। बोला- वह उसे खुश रखेगा। पीड़िता ने कहा कि वो पवन की बातों में आ गई थी। कैंटीन के पीछे 2 कमरे हैं। पिछले कमरे में पवन ने उसके साथ रिश्ते बनाने शुरू कर दिए थे। काफी समय तक सिलसिला चलता रहा। करीब तीन महीने पहले उसने काम छोड़ कर अपने घर रहना शुरू कर दिया। उसने बताया कि इसके बाद नौ सितंबर को पेट में दर्द हुआ तो डॉक्टर के पास गई।
वहां पता चला कि वह 6 महीने की प्रेग्नेंट है। जब इस बारे पवन से बात की तो उसने कहा कि वह शादीशुदा है। शादी कैसे कर सकता है। इसके बाद पवन ने बात करनी बंद कर दी। पीड़िता ने कहा कि उसे धोखे में रखकर शारीरिक शोषण किया है। थाना-6 के एसएचओ अजायब सिंह ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी पवन कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।