जालंधर, ENS: नौसरबाजों द्वारा लगातार लोगों को नए-नए तरीकों से ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। वहीं थाना नंबर 3 के अंतर्गत आते शास्त्री मार्केट चौक के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे बुजुर्ग व्यक्ति को नौसरबाजों द्वारा ठगी का शिकार बनाया गया। दरअसल, एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने उसके खाते से 1 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस कमिश्नर को शिकायत सौंप दी है। जिसके बाद मामला थाना नंबर 3 की पुलिस को जांच के लिए दे दिया गया है।
जालंधर हाइट्स के रहने वाले पीड़ित रमेश कुमार पुलिस को बताया कि दोपहर वह शास्त्री मार्केट चौक के पास एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था। तभी वहां पहले से मौजूद 2 युवक उसके पास आ गए। रमेश कुमार के अनुसार, उसने जब एटीएम मशीन में कार्ड डाला तो नकदी नहीं निकली। इस दौरान उसने पिन कोड डाला, लेकिन युवकों ने उसे बहाना बनाकर कहा कि मशीन में कैश नहीं है और उसे किसी दूसरे एटीएम से पैसे निकालने को कह दिया।
पीड़ित के मुताबिक, इसी दौरान ठगों ने उसकी नजर बचाकर एटीएम कार्ड को नकली कार्ड से बदल दिया और उसका पिन कोड भी देख लिया। बाद में जब वह दूसरे एटीएम से पैसे निकालने गया, तो कार्ड काम नहीं कर रहा था। इसके बाद वह फुटबाल चौक के पास अपने बैंक पहुंचा, जहां जांच के दौरान पता चला कि उसका असली एटीएम कार्ड बदल दिया गया है।
जब तक बैंक अधिकारियों ने उसका खाता फ्रीज किया, ठग उसके खाते से एक लाख रुपये की निकासी कर चुके थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है और आरोपियों की फुटेज अपने कब्जे में ली है। थाना नंबर 3 की पुलिस टीम तकनीकी जांच के आधार पर दोनों युवकों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।