जालंधर: गांव वडाला की सरपंच और एडवोकेट संगीता सोनी ने जिला प्रशासकीय कॉम्पलेक्स में काम करने वाले अष्टाम फरोश के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। शिकायत में लिखा है कि अष्टाम फरोश सुरेश कुमार, रोहित छाबड़ा (रोहित फोटोस्टेट) और बृज भूषण गुप्ता उनकी सहमति के बिना उनके नाम पर अवैध रूप से ई-स्टांप खरीद और बेच रहे हैं।
सरपंच ने कमिश्नर से उक्त लोगों का लाइसेंस रद्द करने की मांग के साथ फर्जीवाड़ा का केस दर्ज करने की मांग की है। संगीता ने बताया कि बीती 30 जून को वडाला का ही गुरप्रीत चौहान पुत्र निर्मल दास उनके पास एक शपथ पत्र लेकर आया था। उन्होंने देखा तो हैरान हुई कि उक्त स्टांप उनके नाम से खरीदा गया था। उन्होंने गुरप्रीत से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह स्टांप रोहित फोटोस्टेट से लिया।
संगीता का कहना है कि वह जब उक्त स्टांप विक्रेता के पास पहुंची तो उन्होंने एक रजिस्टर दिखाया जिसमें उसके फर्जी हस्ताक्षर थे। महिला ने कहा कि आरोपियों ने फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा किया है। उन्होंने कभी इसके लिए किसी को मंजूरी नहीं दी। बीती 5 जुलाई को एक अन्य व्यक्ति उनके नाम का ई स्टांप लेकर आ गया।
यानी आरोपियों ने फर्जीवाड़ा उनकी चेतावनी के बाद भी रोका नहीं है। महिला ने पुलिस कमिश्नर धन्नप्रीत कौर और डीसी हिमांशु अग्रवाल को शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।