जालंधर, ENS: देहात के जमशेर खास से दुखद घटना सामने आई है। जहां थाना लांबड़ा के अधीन आते गांव पुआरा के चौथी कक्षा के बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बच्चा घर से साइकिल पर सामान लेने गया था। इस दौरान वह रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया और उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान जशनदीप के रूप में हुई है।
लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को जानकारी देते हुए बच्चे की मां अमनदीप कौर पत्नी जसवीर उर्फ जस्सा ने बताया कि वह हाउस वाइफ है और उनके 3 बच्चे हैं। पति मजदूरी करता है। सुबह 9:30 बजे उन्होंने अपने बेटे जशनदीप को कुछ सामान लेने भेजा था, लेकिन वो वापस नहीं आया।
वे उसे ढूंढने निकलीं तो पता लगा कि वो ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया है। लोग उसे अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। अमनदीप ने बताया कि जशनदीप चौथी कक्षा में पढ़ता था। ट्रैक्टर चालक की पहचान गुरजीत सिंह निवासी गांव अली चक्क थाना लांबड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त करके आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।