जालंधर, ENS: लोहियां ब्लॉक का गांव कंग कलां में मां-बेटी से गैंगरेप के मामले में पुलिस 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस मामले में चौथे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 23/24-11-2025 की मध्यरात्रि लगभग 12:30 बजे थाना लोहियां के अंतर्गत गांव में रहने वाले एक प्रवासी परिवार (मां और बेटी) के साथ 4 अज्ञात व्यक्तियों ने बंदूक के बल पर बार-बार सामूहिक बलात्कार किया।
इस संबंध में महिला/निरीक्षक सीमा, थाना लोहियां द्वारा मुकदमा संख्या 176 दिनांक 24/11/2025 को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने दिनांक 29 को थाना लोहियां में सामूहिक बलात्कार के मामले में 3 आरोपियों को 2 मोटरसाइकिलों (हीरो स्प्लेंडर और बजाज प्लेटिना) और घटना में प्रयुक्त हथियारों सहित गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि मामले में शामिल 14 वर्षीय एक नाबालिग को भी कानूनी कार्यवाही के तहत गिरफ्तार किया गया है।
नाबालिग के विरुद्ध किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के नियमों के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच तेजी से चल रही है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि जालंधर पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी।