जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ की देहात पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 80 किलो चूरा पोस्त और सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार नंबर PB-06-S-4748 बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर पुष्प बाली ने कहा कि एसआई निर्मल सिंह की अगुवाई में टीम तस्करों को पकड़ने के लिए गश्त पर मौजूद थी।
इस दौरान जब पुलिस पार्टी रेलवे फाटक विधीपुर से थोड़ा आगे पहुंची, तो सड़क किनारे एक फॉर्च्यूनर कार खड़ी दिखाई दी। वहीं गाड़ी के पास ही एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस को देखकर घबरा कर भागने लगा। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे काबू कर लिया। पुलिस ने शक होने पर जब फॉर्च्यूनर कार की तलाशी ली गई, तो गाड़ी से 4 प्लास्टिक के सफेद रंग के बोरे बरामद हुए। एसआई निर्मल सिंह ने उन्हें खोलकर जांच की तो बोरियों में चूरा पोस्त बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 80 किलो था। प्रत्येक बोरे का वजन 20 किलो था।
आरोपी की पहचान कुलविंदर सिंह पुत्र प्रताप सिंह, निवासी गांव रमिदी, थाना सुभानपुर, जिला कपूरथला के रूप में हुई है। थाना मकसूदा की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुलविंदर सिंह पुत्र प्रताप सिंह को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि जांच में नशे की खेप में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।