जालंधर, ENS: पंजाब के सूफी गायक व दिल्ली के पूर्व सासंद हंसराज प्रेस क्लब पहुंचे। जहां उन्होंने चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव में भाजपा के नए मेयर सौरभ को लेकर कहा कि अब उन्हें नहीं पता कि कहां चुनाव हो रहे है और कौन चुनावों में जीत हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब वह अपने संगीत के बारे में सोच रहे है और इसी को लेकर रियाज कर रहे है। वहीं श्री गुरु रविदास दी 649वीं जयंती को लेकर उन्होंने सभी को बधाई दी।
इस दौरान कहा कि वह गरीबों को गुरू हैं और जात पात का खंडन किया है। गायक ने कहाकि बेगमपुरा एक ऐसा शब्द है अगर याद करें तो वह नेशनल एंथम बन सकता है। उन्होंने कहा कि बेगम शब्द ही अपने आप में एक पहचान है। इस दौरान देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले खालिस्तानी संगठन द्वारा धमकी दी गई है। गायक ने कहा कि धमकी को लेकर कहा कि दाता रहम करें और इन चीजों से हमारी जान छूटें।
पंजाब में जब भी कोई आए वह बेखौफ होकर आए। गायक ने कहा कि पंजाब में कभी कोई ऐसी दुखद खबर सुननें को ना मिले, वह सबके लिए अरदास करतें है। वहीं चंडीगढ़ में आज पंजाब सेक्रेट्रिएट और मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने को लेकर कहा कि यह एक बड़ा मसला है, इस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर कहा कि बादशाह को बादशाह की मर्जी से मिला जा सकता है। ऐसे में वह अब अपने संगीत के रियाज पर ध्यान देने की कोशिश कर रहे हैं।
