जालंधर, ENS: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फरवरी को पंजाब के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वह जालंधर के डेरा सचखंड बल्ला में नतमस्तक होंगे। दरअसल, 1 फरवरी को गुरु रविदास जी की जयंती है। ऐसे में पीएम मोदी पंजाब दौरे के दौरान 649वीं जयंती पर डेरे में नतमस्तक होंगे। इस दौरान पीएम मोदी के पंजाब दौरे को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया का बयान सामने आया है।
मीडिया से बात करते हुए कालिया ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री गुरु रविदास जी के 649 में जयंती के अवसर पर जालंधर डेरा सचखंड बल्ला में नतमस्तक होने आ रहे है। उन्होंने कहा कि यह उनका धार्मिक दौरा है। पीएम मोदी धार्मिक स्थलों पर जाते हैं। हाल ही में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए किए गए थे। इससे पहले वह कुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे। इसी तरह अब ए श्री गुरु रविदास जी के पावन अवसर पर डेरा सचखंड बल्ला में नतमस्तक होने आ रहे है।
देश के प्रधानमंत्री के जालंधर दौरे को लेकर कालिया ने कहा यह जालंधर वासियों के लिए एक मान की बात है। इस तरह कालिया ने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर केंद्र के पास रुके फंड को लेकर कहा कि किसी कारणों से पैसे रुके हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र के पास पैसा रुकता है तो किसी बात से रूकता है।
