जालंधर, ENS: आदमपुर से पूर्व विधायक पवन टीनू आज पंजाब राज सहिकारी खेतीबाड़ी विकास बैंक पहुंचे। जहां उन्होंने पंजाब के अलग-अलग जिलों से आए 22 किसानों को सरकार की ओर से जारी एक करोड़ के करीब राशि के चैक सौंपे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आप नेता टीनू ने बैंक की तारीफ करते हुए कहा कि इस बैंक ने किसानों को पिछले काफी समय से लोन के जरिए राहत दी है। इस बैंक ने पंजाब के किसानों को सस्ता लोन दिया। लेकिन पिछले कुछ समय से दिक्कत आने के कारण लोन का काम बंद पड़ा था।
टीनू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत के दिशा निर्देशों पर आज बैंक में किसानों के लिए लोन की प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजाद के बाद पहली बार आप सरकार ने 918 करोड़ से अधिक राशि बैंक को दी। टीनू ने कहा कि किसानी के साथ संबंधित कामों को लेकर एक करोड़ से अधिक लोन दिया जा रहा है। ऐसे में पंजाब के अलग-अलग जिलों से आए 22 किसानों को चैक सौंपे गए।
इस दौरान बैंक के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय से बैंक में काफी बदलाव किया जा रहा है। जिसमें जल्द एजुकेशन लोन भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बैंक में अन्य बैंकों की तुलना में कम ब्याज पर लोन दिया जा रहा है। टीनू ने कहा कि इसी तरह अन्य किसानों को भी लोन के लिए चैक सौंपे जाएगे। उन्होंने कहा कि आज से पंजाब में सभी बैंक की ब्रांचों में लोन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान किसान मोगा, अमृतसर सहित अन्य जिलों से जालंधर पहुंचे।