जालंधर, ENS: पंजाब में घने कोहरे के कारण कुछ दिनों में कई हादसे होने की घटनाएं सामने आ चुकी है। जिसमें से कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके है। वहीं आज एक बार फिर से घने कोहरे के कारण फिल्लौर में सड़क हादसा हो गया। जहां गाजरों से भरा ट्रक रेलवे लाइनों की दीवार से टकरा कर पलट गया। घटना के कुछ दूरी पर गेटमैन का कमरा है। घटना में गेटमैन बाल-बाल बच गया। मामले की जानकारी देते हुए रत्न ने बताया कि सुल्तानपुर से लोड होकर गाड़ी दिल्ली जा रही थी। इस दौरान कोहरे ज्यादा होने के कारण अचानक गाड़ी पलट गई।
घटना के दौरान गाड़ी में 2 लोग सवार थे। गनीमत यह रही कि दोनों का बचाव रहा। घटना नकोदर से लुधियाना जा रही ट्रेन 709 को नूरमहल रोड हरिपुर फाटक पर हुई है। इस घटना में रेलवे की दीवार टूट गई। वहीं घटना को लेकर रेलवे सिग्नल टूटने से फाटक पर गाड़ियों का जाम लग गया। घटना के बाद मौके पर रेलवे कर्मियों की मदद से ट्रक को सीधा करने की कोशिश की, लेकिन ट्रक में वजन ज्यादा होने के कारण वह ट्रक को सीधा करने में नाकाम रहे।
इस दौरान लाइनों पर गाजरें बिखर गई। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ट्रक चालक महेश ने बताया कि घने कोहरे के कारण उसे कुछ दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया। वहीं रत्न ने बताया कि घटना में रेलवे की दीवार को नुकसान हुआ है, जिसकी वह जल्द भरपाई करेंगे।