जालंधर, ENS: पंजाब में कोहरे के कारण सड़क हादसों में बढ़ौतरी शुरू हो गई है। वहीं आदमपुर के नजदीकी गांव खुर्दपुर में होशियारपुर–जालंधर रोड पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां घनी धुंध के कारण होशियारपुर से जालंधर की ओर आ रही एक कार अधूरे पुल के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार गांव खुर्दपुर में पुल निर्माण का कार्य कई वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। पुल के लिए सड़क के बीच पिलरों के निर्माण हेतु गहरे गड्ढे खोदे गए हैं, जिनमें लोहे के सरिए और बीम लगे हुए हैं। देर रात धुंध अधिक होने के कारण कार चालक को यह गड्ढा नजर नहीं आया और वाहन सीधे उसमें जा गिरा। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अधूरे पुल का काम जल्द पूरा कराया जाए।
जब तक कार्य पूरा नहीं होता, तब तक मौके पर चेतावनी बोर्ड, रिफ्लेक्टर और पर्याप्त लाइटों की व्यवस्था की जाए, ताकि रात और धुंध के समय वाहन चालकों को रास्ता साफ दिखाई दे सके। साथ ही प्रशासन और स्थानीय लोगों ने होशियारपुर जालंधर मार्ग पर आने-जाने वाले वाहन चालकों से अपील की है कि गांव खुर्दपुर के पास पहुंचते समय गति धीमी रखें और पूरी सावधानी बरतें, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।