जालंधर, ENS: पंजाब में घने कोहरे का लगातार दूसरे दिन कहर देखने को मिला है। जहां पंजाब के कई जिलों में सुबह घनी धुंध छाई रही। आज दूसरे दिन जालंधर, तरनतारन, अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा, मानसा व रोपड़ में घनी धुंध छाई रही। वहीं इस कोहरे के कारण सड़क हादसे की घटनाएं भी सामने आने लगी है। ताजा मामला जालंधर जम्मू नेशनल हाईवे पर गांव काला बकरा के पास सड़क हादसे का सामने आया है।
जहां धुंध के कारण 5 वाहन आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात ट्रक जा रहा था जिसके पीछे एक टिप्पर की टक्कर हो गई। वहीं टिप्पर और ट्रक की टक्कर के बाद कई गाड़ियां आपस में टकराईं। इस घटना में गाड़ियों का काफी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि घटना में लोगों की जान का खतरा टल गया। हाईवे पर वाहनों की टक्कर से लंबा जाम लग गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सड़क सुरक्षा बल पहुंची और वाहनों को साइड पर करवाया गया। जिसके बाद हाईवे को दोबारा से चालू करवाया गया। जिस तरह से बीते कल से लगातार धुंध छाई हुई है, इसके कारण बड़े हादसे होने का खतरा बना हुआ है। आज भी जालंधर जिले में धुंधली सफेद चादर के बीच लिपटा हुआ है। हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।