जालंधरः बुजुर्ग महिला से सोने की बालियां लूटने का मामला सामने आया है। दो महिलाओं ने अपने साथी ड्राइवर की मदद से इस घटना को अंजाम दिया है। जानकारी अनुसार पीड़ित महिला सतविंदर कौर ने बताया कि वह दोपहर के समय वह घर ऑटो पकड़ कर अपने घर जाने लगी तो गाड़ी में सवार महिला ने उन्हें आवाज लगाई। जब उसकी बात सुनने गई तो लुटेरी महिला ने कहा कि वह भी उधर ही जा रहीं हैं। आपको रास्ते में उतार देगीं।
महिला सतविंदर कौर ने कहा कि वह महिला की बातों में आ गई और रास्ते में उससे बाते करने लगी। जब उनका गांव नजदीक आ गया तो गाड़ी रोकने के लिए कहा तो ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने कहा कि आगे से गाड़ी को मोड़ना है। गाड़ी को सुनसान जगह पर रोककर सामान को बाहर फेंक दिया और उसके कानों की बालियां उतार ली और उन्हें भी गाड़ी से बाहर फेंक दिया। काफी शोर मचाया और फिर परिवार के मेंबर्स को सूचित किया। जिसके बाद सारी घटना की जानकारी गोराया थाने की पुलिस को दी गई। जिन्होंने महिला के बयान नोट किए और लुटेरों को ढूंढने के लिए टीम गठित कर दी। इस घटना को लेकर गोराया पुलिस बस अड्डे के पास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है।