जालंधर, ENS: सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व आज बड़े श्रद्धा और उत्साह से मनाया जा रहा है। वहीं इस पर्व के दौरान गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में आज रात अलौकिक आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला।
गुरु नानक देव जी का पर्व मनाने के लिए श्रद्धालु पहुंचे। जहां श्रद्धालुओं द्वारा गुरुद्वारा साहिब में दीपमाला की गई। देशी घी के जलाए गए दीये से गुरुद्वारा साहिब रोशनी से जगमगाने लगा। भारी संख्या में संगतों ने श्रद्धा भरी आंखों से इस दृश्य को अपने दिलों में संजो लिया। वही मामले की जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान ने बताया कि आज गुरु पर्व को लेकर काफी दिनों से तैयारी चल रही थी। जहां संगतों के साथ मिलकर गुरुद्वारा साहिब से पहले नगर कीर्तन निकाला गया। वहीं आज शाम को आतिशबाजी के साथ समागम संपूर्ण होने जा रहा है।
इस दौरान जहां उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया, वहीं सेवादारों का भी उन्होंने इस पर्व में सेवा को श्रद्धा से निभाने पर धन्यवाद किया। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में आतिशबाजी का यह नज़ारा इतना आध्यात्मिक था कि हर कोई शांति और आत्मिक अनुभूति में डूबा रहा। वहीं श्रद्धालुओं ने कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व का माहौल यहाँ सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि आत्मा को पवित्र करने वाला अनुभव है। कई संगतों ने कहा कि दुनिया के किसी भी कोने में ऐसी रोशनी, भावना, स्मरण और भाईचारे का यह समागम एक साथ देखने को नहीं मिलता।