जालंधर, ENS: दुसांझ कलां के करीबी गांव सरहाल मुंडी के पास गेहूं और नाड़ में आग लग गई। इस घटना में किसान का भारी मात्रा में नुकसान हो गया। मिली जानकारी के अनुसार किसान नीरज पुत्र विद्यारत्न के चार कनाल गेहूं और किसान लकवीर सिंह पुत्र हरि सिंह के 6 कनाल गेहूं तथा किसान राम लुभाया के 4 खेतों की नाड़ आग की लपटों में आकर जल गई। पूर्व सरपंच रंजीत सिंह ने बताया कि आज दोपहर करीब 12:15 बजे पास के खेतों में तुड़ी बनाने के लिए मशीन चल रही थी, जिसमें से चिगाड़ी निकलने के कारण नाड़ में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि पास के लगे गेहूं के खेतों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कुछ समय में गेहूं जलकर राख हो गई। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर फायर ब्रिगेड फिल्लौर की टीम सूचित किया गया लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम बहुत देर से पहुंची। गांव के निवासी और युवा ट्रैक्टरों के साथ खेतों में पानी डालकर और पानी के टैंकरों के माध्यम से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द गदावरी करवाई जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।