जालंधर, ENS: भगत सिंह चौक के नजदीक खुराना एंटरप्राइज दुकान में आग लगने के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने से खुलासा हुआ है। प्राथमिक जांच के दौरान पता चला है कि आग लगने की बजह जन्मदिन की खुशी में सड़क पर चलाए गए पटाखे की चिंगारी है। दुकान मालिक रोहित खुराना ने बताया कि उन्होंने आग लगने के बाद मार्केट के कैमरों को चेक किया तो पता चला कि देर रात कांग्रेस पार्षद विकास तलवार के किसी पारिवारिक सदस्य का जन्मदिन था। इस दौरान बर्थडे केक काटने के दौरान गलत तरीकों से पटाखों को चलाया गया।
जिस कारण उनकी दुकान में भीषण आग लग गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आग लगने के बाद उन्होंने दुकान मालिक और दमकल विभाग को सूचित करना भी उचित नहीं समझा, जिस कारण आग ज्यादा भड़क गई। उन्होंने कहा कि आग लगने का बाद भी वह कार में गाने लगाकर डांस करते रहे। आग लगने के बाद सुबह दुकान पर भाजपा के पूर्व विधायक पहुंचे। जिन्होंने दुकान मालिक ने साथ आग लगने के कारणों के बारे में बात की। भाजपा नेता ने कहा कि जिस तरह खुलेआम गलत तरीकों से पटाखों को चला कर लॉ एंड आर्डर की धज्जियां उड़ाई गई है।
पुलिस प्रशासन पर यह बड़े सवाल खड़े हो रहे है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में बनती कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे से किसी का ऐसे नुकसान न हो। वहीं कांग्रेस पार्षद विकास तलवार ने कहा कि उनके पारिवारिक सदस्य का जन्मदिन था, जिसके चलते बच्चों ने पटाखों जरूर चलाए लेकिन पटाखें दुकान में नहीं गए। उन्होंने कहा कि वह जानबूझ ऐसा क्यों करेंगे, जहां पर पटाखें चले है वहां से दुकान काफी दूर है। दुकान में आग लगने का कोई कारण भी हो सकता है। दुकान में आग लगने का उन्हें भी दुख है।