जालंधरः महानगर के गाजी गुल्ला रोड पर सुबह अचानक एक घर में आग लगने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि यह घर बत्तरा पैलेस के मालिक का है। घर का मालिक परिवार सहित हरिद्वार गया हुआ है। लोगों ने सुबह घर से धुंआ उठता देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
मौके पर मौजूद लोग घर का ताला तोड़ अंदर घुसे और आग बुझाने की कोशिश की। आग डायमंड डेकोरेटर की बिल्डिंग में लगी है। बताया जा रहा है कि परिवार भी इसी बिल्डिंग के ऊपरी फ्लोर पर रहता है। आग से नुक्सान का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर फायर टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है। फायर टीम के अनुसार घर में सिलेंडर मौजूद है जिसके चलते लोगों को घर से दूर रहने को कहा जा रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार घर में जोरदार धमाका हुआ था। लोगों के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगी है। फिलहाल आग बुझाने के बाद ही आग लगने का सही कारण सामने आएगा। मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंच चुकी है। घर के शीशे तोड़कर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे है।