जालंधर, ENS: दीवाली का पर्व नजदीक आते ही आग लगने की घटनाओं के मामले में आने शुरू हो गए है। हालांकि यह घटना पटाखों के कारण नहीं हुई है, बल्कि घर में जल रही ज्योत के कारण हुई है। दरअसल, लंबा पिंड के पास स्थित उपकर नगर में घर में बने मंदिर में जल रही ज्योत से आग लग गई। घटना के दौरान घर में परिवारिक सदस्य मौजूद नहीं था। वहीं घर से धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने घर मालिक और दमकल विभाग को फोन के जरिए कर सूचना दी, लेकिन मालिक के घर पहुंचने के तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था।
वहीं सूचना मिलते मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में मंदिर के दराज में रखा सोना पिघलने से परिवार का लाखों का नुकसान हो गया। घर की मालिकन रोजी ने बताया कि सुबह उसने मंदिर में ज्योत जलाई थी। जिसके बाद वह काम के सिलसिले में घर को ताला लगा 9.30 बजे बाहर चली गई। उसे कुछ समय के बाद पड़ोसियों का फोन आया कि उसके घर से धुआं निकल रहा है, जिसे सुनकर वह वापस घर लौटी तो उसने देखा कि आग की लपटें घर से बाहर आ रही थी।
इस दौरान पहले पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन देखते ही देखते आग बढ़ने लगी। कुछ समय के बाद दमकल विभाग की टीमें मौके पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। उसने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद वह घर के अंदर गई तो सारा सामान जल कर राख हो चुका था। मंदिर के दराज में पड़ा सारा सोना पिघल चुका था। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस घटना में उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।