जालंधर (Ens): महानगर के जेपी नगर अधीन आते Harbans Nagar में तारों में स्पार्किंग से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इसकी वीडियो भी सामने आई है। इस वीडियो में ट्रांसफार्मर से आग की लपटें उठती दिख रही हैं। तारों में अचानक हुई स्पार्किंग से लोग घरों के बाहर आ गए। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी है।
शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आ*ग #TransformerFire #ShortCircuit #FireAccident #ElectricityDepartment #EmergencyResponse #BreakingNews #PunjabNews #SafetyAlert #FireBrigade #LatestUpdate pic.twitter.com/VJfuwf2D6G
— Encounter India (@Encounter_India) November 8, 2025
आग लगने के बाद मोहल्ले के कई घरों की बत्ती गुल हो गई है। लोगों का कहना था कि तारों में काफी देर से स्पार्किंग हो रही थी। शाम सवा 6 बजे के करीब जोरदार धमका हुआ। जैसे ही वह घरों से बाहर आए तो देखा कि ट्रांसफार्मर से आग की लपटें निकल रही थीं। धमका होने के साथ ही लाइट चली गई। हालांकि अभी ये चैक नहीं किया है कि घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण ठीक हैं या नहीं। इसके बारे में बिजली विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।