जालंधर, ENS: भगवान वाल्मीकि चौक के पास वी-मार्ट में आग लगने की सूचना मिली है। जहां वी-मार्ट की दूसरी मंजिल में आग लग गई। इस घटना को लेकर कर्मियों में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं दमकल विभाग के कर्मियों ने कहा कि उन्हें वी-मार्ट की दूसरी मंजिल में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर कुछ समय में आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि दूसरी मंजिल में सामान को आग लगी थी। घटना में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।