जालंधर, ENS: थाना 3 के सामने आज सुबह ताज ताज पेट शॉप में आग लग गई। इस घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों को तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मामले की जानकारी देते हुए हरविंदर सिंह ने बताया कि आज सुबह दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
घटना सुबह 7 बजे हुई है, जिसके बाद सैर कर रहे लोगों ने उन्हें घटना की सूचना दी। हरविंदर सिंह ने बताया कि उनका दुकान के ऊपर ही घर है। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर नीचे पहुंचे और थाना 3 के कर्मियों व दमकल विभाग की टीम की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। इस घटना में दुकान का 90 प्रतिशत सामान जलकर राख हो गया।
दूसरी ओर दमकल विभाग के कर्मी ने कहा कि उन्हें सुबह थाने के सामने पेट शाप पर आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग के कर्मी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है। कर्मी ने बताया कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि दुकान का सामान काफी जलकर राख हो चुका है।
