जालंधर, ENS: दीपावली की रात प्रतापबाग के पास फगवाड़ा गेट में स्थित हैंड टूल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटे दूर से दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात जमकर चले पटाखों की चिंगारी के कारण हादसा होने का कारण बताया जा रहा है। लोगों द्वारा घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 2 गाड़ियां द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।
मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के कर्मी नरेश ने कहा कि उन्हें देर रात10.50 बजे फोन आया कि फगवाड़ा गेट में स्थित हैंड टूल की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद तुरंत मौके पर 2 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रही दीपावली की रात आग लगने की 15 ज्यादा घटनाएं हुईं।
हालांकि सभी जगहों पर दमकल विभाग के कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए घटना स्थलों पर आग पर काबू पा लिया। कहीं भी जानी नुकसान होने की घटना सामने नहीं आई है। दरअसल, देर रात कुछ संवेदनशील इलाकों में पहले से दमकल की गडि़यां तैनात रहने से कई स्थानों पर आग विकराल रूप नहीं ले पाई। शेखां बाजार में आग लगने की कोई घटना सामने नहीं आई है। लेकिन दीपावली की रात पहले से ही दमकल विभाग ने मुस्तैदी दिखाते हुए वहां पर एक गाड़ी खड़ी करके रखी हुई थी।