जालंधर (ens) : थाना 6 के अंतर्गत पड़ती चौकी बस स्टैंड की पुलिस ने शिव सेना नेता नरेंद्र थापर के खिलाफ लड़ाई झगड़े के मामले में fir दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार मखदुमपुरा के रहने वाले हितेश पुत्र राजकुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि थापर ने अपने साथियो सहित बस स्टैंड के नजदीक उससे मारपीट की है। इस दौरान वह घायल हो गया था।
जिस पर कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड चौकी की पुलिस ने जांच बाद नरेंद्र थापर पर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि झगड़े की वजह बस मे सवारियों को बिठाने को लेकर हुई थी। जिस जगह झगड़ा हुआ वहा पर बसों को खड़े करने की मनाही है। जिसके बावजूद बस चालक और कंडक्टर बस स्टैंड के बाहर से सवारियां बिठाते है।