जालंधरः धोखाधड़ी के आरोप में इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी सचिन रत्ती और उनके भाई गगनदीप रत्ती वासी वीनस अपार्टमेंट, लाजपत नगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रत्ती बंधुओं पर साजिश के तहत पेपर व्यापारी विनोद कौशल के साथ धोखाधड़ी करते बैडमिंटन रैकेट मंगवाने के नाम पर 15.25 लाख रुपए ठगने के आरोप है। वहीं इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी व रेलवे अधिकारी सचिन रत्ती का कहना है कि उनका केस से कोई लेना-देना नहीं है। मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस को दिए बयान में विज नगर के विनोद कुमार कौशल (58) ने आरोप लगाया था कि रत्ती ने उसे कहा था कि वे दिल्ली की एक बड़ी स्पोर्ट्स कंपनी को जानते हैं। उनके रैकेट बहुत अच्छे होते हैं। कंपनी की एक महिला अधिकारी से उनकी बात तक करवाई थी। सैंपल के तौर पर एक डिब्बा रैकेट का दिया था। करीब 32 लाख रुपए रत्ती ने भाई के खाते में लिए थे। काफी समय बीत जाने के बाद उसे रैकेट नहीं दिलवाए, जिसके बाद पैसे को लेकर उनका विवाद शुरू हो गया था। कौशल ने कहा कि समझौते के दौरान आधी रकम लौटा दी थी, लेकिन अब 15.25 लाख रुपए देने में आनाकानी कर रहे थे। पैसे न मिलने के कारण व्यापारी ने पुलिस में शिकायत कर दी थी। जांच के बाद रत्ती बंधुओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।