जालंधर, ENS: मोहिंदर केपी के बेटे रिची केपी की शनिवार देर रात माता रानी चौक के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मोहिंदर केपी के बेटे रिची केपी उनके इकलौते बेटे थे। रिची के निधन को लेकर जहां केपी के घर शोक की लहर छा गई, वहीं राजनीतिक गलियारे में भी इस घटना को लेकर शोक पाया गया। रिची के निधन को लेकर लगातार राजनीतिक नेता और धार्मिक संस्थाओं के मुखी केपी के घर दुख सांझा करने पहुंच रहे है।
वहीं आज वित्त मंत्री हरपाल चीमा भी केपी के घर उनके बेटे रिची के निधन को लेकर शोक व्यक्त करने पहुंचे। इस दौरान वित्त मंत्री हरपाल चीमा के साथ, पवन कुमार टीनू और राजविंदर कौर थियाड़ा मौजूद रही। रिची केपी की रस्म क्रिया 21 सितंबर गुरुद्वारा मॉडल टाउन में होगी। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई नेता रिची केपी के निधन को लेकर दुख सांझा कर चुके है।