जालंधर/नवांशहरः दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला नकोदर की रहने वाली है। जानकारी अनुसार कस्बा औड़ के पास स्थित गांव माहिल खुर्द में शनिवार सुबह स्विफ्ट कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे उस समय हुआ जब कार (पीबी-32-क्यू-2188) औड़ की ओर आ रही थी और ट्रक (पीबी-65- बीएफ-5621) राहों की तरफ से आ रहा था। गांव माहिल खुर्द के पास सड़क पर तेज मोड़ होने के कारण दोनों वाहन आमने-सामने भिड़ गए।
एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह पिचक गई और युवती का शव काफी देर तक गाड़ी में फंसा रहा। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतका की पहचान नकोदर निवासी गुलजीत कौर के रूप में हुई है। पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।