तेजधार हथियार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। गोराया थाने की पुलिस ने महिला के कब्जे से 6.30 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना गोराया के एसएचओ सिकंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने नाकेबंदी के दौरान एक महिला को शक के आधार पर रोका। जब महिला की तालाशी ली गई तो उसके कब्जे से 6.30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। हैरानी की बात यह है कि जिस महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उस महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से ही 8 मुकदमे दर्ज है।
पुलिस द्वारा महिला को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि पूछताछ यह पता लगाया जा सके कि महिला नशा कहां से लेकर आती है और आगे कहां सप्लाई करती है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने लूटपाट मामले में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल, तेजधार हथियार और 5 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी तेजधार हथियार को दिखा लोगों को डरा धमकाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपी बीता और रविंद्र सिंह वासी गोराया को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।