जालंधर: महानगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हालत यह हो गए है कि अब बेखौफ चोर थानों के बाहर से वाहनों को चुराने लग गए हैं। वहीं पुलिस लाइन के पास महिला थाने के बाहर एक युवक का मोटरसाइकिल चोरी हो गया। जानकारी देते पीड़ित सूरज ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ महिला थाने आए थे।

उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा था, जिसको सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे थे। आधे घंटे बाद जब बाहर आए तो उनका मोटरसाइकिल गायब था। जब आसपास ढूंढा तो बाइक नहीं मिली, उसके बाद पुलिस को फोन कर सूचना दी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि शिकायत के एक घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।