जालंधर, ENS: किसानों द्वारा आज 26 जगह पटरियों धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था। किसानों का प्रदर्शन दोपहर 1 से 3 बजे तक यानी 2 घंटे के लिए रखा गया, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी किसान को रेलवे ट्रैक जाम नहीं करने दिया गया। ऐसे में अभी तक ट्रेनों की आवाजाई जारी है। सिटी रेलवे स्टेशन रोजाना की तरह ट्रेनें चल रही है। हालांकि अमृतसर से टाटानगर ट्रेन कैंसिल करने की अनाउंसमेंट हुई। वहीं शहीद एक्सप्रैस के चलने की संभावना को लेकर भी अनाउंसमेंट की जा रही है। दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची है और ऑन टाइम चल रही है। होशियारपुर से फिरोजपुर जाने वाली गाड़ी जालंधर स्टेशन पर 1:57 पर स्टेशन पर पहुंची।
विभाग का कहना हैकि सभी ट्रेनें समय से चल रही हैं। सिटी रेलवे स्टेशन पर देखा जा सकता हैकि रेलवे ट्रैक पूरी तरह से खाली है। हालांकि स्टेशन पर किसानों के धरने को लेकर हुए ऐलान के कारण यात्रियों की संख्या कम दिखी। इस दौरान रोजाना की तरह ट्रेनें स्टेशन पर आती दिखीं। दूसरी ओर कैंट रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन के अंदर जाने वाले सभी एंट्री गेट पर पुलिस ने बैरिकेडिंग करके बंद कर दिया है। वहीं किसानों द्वारा धरने के ऐलान को लेकर कैंट रेलवे स्टेशन पर किसान नेता मनजीत राय पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया।
जिसके बाद किसान धरना लगाने के अड़ गए। वहीं पुलिस द्वारा किसानों को स्टेशन के अंदर जाने से रोका गया। इस दौरान किसानों और पुलिस में धक्का मुक्की की तस्वीरें भी सामने आई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा किसानों को डिटेन करके बस में बिठाया जा रहा है। वहीं मनजीत राय को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया है और बस में बिठाकर पुलिस ले गई। पुलिस का कहना हैकि किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मनजीत सिंह राय ने बताया कि बताया कि कई किसान नेताओं को डिटेन किया गया।