जालंधर, ENS: पंजाब भर में किसानों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते विभिन्न किसान संगठनों ने डीसी कार्यालय के बाहर प्रशासन और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने जमकर नारेबाजी की और सरकारों को कड़ी चेतावनी दी है। मामले की जानकारी देते हुए किसान नेता ने कहा कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को उठाया गया। जिसके बाद मीटिंग से लौट रहे किसान नेताओं को डिटेन कर लिया गया।
वहीं बॉर्डर पर किसानों के सामान को खुर्द-बुर्द करने के मामले में एसकेएम यूनियन ने फैसला किया था कि 28 मार्च यानी आज पंजाब भर के साथ देश भर में डीसी दफ्तरों के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान ऐलान किया गया था कि अगर किसान नेताओं को रिहा नहीं किया गया तो अगली रणनीति तय करके संघर्ष को ओर तीखा किया जाएगा। जिसके चलते देर रात किसान नेंता सरवव सिंह पंधेर सहित अन्य नेताओं को रिहा कर दिया गया। किसान नेता ने कहा कि उनका धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक उक्त किसान नेताओं को इंसाफ नहीं मिल जाता।
इसी के चलते आज 4 घंटे के लिए धरना लगाया जा रहा है। किसान नेता ने कहा कि आने वाले दिनों में किसान नेताओं के साथ मीटिंग करने के बाद अगली रणनीति तय की जाएगी। वहीं दूसरी ओर अन्य किसान नेता ने कहा कि आज जो किसानों पर प्रशासन ने अत्याचार किया है, यह धरना उस रोष के चलते लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई किसानों की ट्रैक्टर ट्रालियां चोरी हो गई, भारी मात्रा में सामान गायब हो गया। इसको लेकर आज 4 घंटे के लिए डीसी दफ्तरों के बाहर पंजाब भर में प्रदर्शन किया जा रहा है।