जालंधरः शहर में किसानों ने भारी संख्या में इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर हमला बोला। किसानों ने केंद्र सरकार से मांग की कि मनरेगा का कानून खत्म न किया जाए और जो बिजली संशोधन और बीज बिल है उसे भी रद्द किया जाए।
किसान नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने MGNREGA स्कीम का नाम बदलकर पंजाब में MGNREGA स्कीम खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि पहले पंजाब सरकार MGNREGA स्कीम में 10% देती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 40% कर दिया है और न तो पंजाब सरकार अब 40% देगी और न ही पंजाब के गांवों में MGNREGA स्कीम लागू होगी। इसके तहत पंजाब के गांवों में MGNREGA खत्म हो जाएगी।
किसान नेता ने यह भी कहा कि आज किसानों ने स्टूडेंट संघर्ष मोर्चा और दूसरे किसान संगठनों के साथ मिलकर चार बिलों को लेकर पंजाब के अलग-अलग डीसी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसी तरह हमारी बात नहीं सुनती है तो आने वाले समय में बड़ा विरोध प्रदर्शन हो सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार इन चार बिलों को लेकर किसानों की बात नहीं सुनती है तो आने वाले समय में किसान दिल्ली की तरह फिर से प्रदर्शन करेंगे।