जालंधर, ENS: पंजाब में सिंगरों और प्रोड्यूसरों को धमकी भरे फोन आने के सिलसिले लगातार जारी है। अक्सर विदेश में बैठे गैंगस्टरों द्वारा आए दिन सिंगरों को धमकी भरे फोन कर फिरौती की मांगी जाती है। वहीं अब एक और मशहूर सिंगर को धमकी भरा फोन आया है। मिली जानकारी के अनुसार सिंगर को हरियाणा राज्य के नंबर से धमकी भरा फोन आया है। हालांकि घटना एक सप्ताह पहले की है, सिंगर को व्हाट्सएप्प के जरिए थ्रेट कॉल आई थी। इस दौरान फोन उसके पति और मैनेजर ने उठाया था।
इस दौरान सिंगर को कॉलर द्वारा धमकी देकर लोकेशन पूछी गई। जिससे घबराकर उसने अपने रहने का ठिकाना गलत बता दिया। लेकिन कॉलर ने धमकी देते हुए कहाकि वह जहां मर्जी छिप ले उससे बच नहीं पाएगा। धमकी भरे कॉल के बाद से डर के कारण सिंगर के परिवार द्वारा अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई।
बताया जा रहा है कि थ्रेट कॉल के बाद से परिवार में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले को लेकर परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। अगर सिंगर के परिवार की ओर से शिकायत आती है, वह जल्द मामले की जांच करके आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।