जालंधर, ENS: बस स्टैंड पर स्थित JUJHAR OVERSEAS के खिलाफ परिवार का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान परिवार सहित लोगों ने रोड जाम कर दिया। परिवार द्वारा इमिग्रेशन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं लोगों द्वारा प्रदर्शन किए जाने को लेकर जाम लग गया है। जिसके कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि जुझार इमिग्रेशन द्वारा बेटी को यूके भेजने के लिए 9 लाख रुपए मांगे गए थे। इस दौरान परिवार द्वारा साढ़े 6 लाख रुपए दिए जा चुके है।
जिसके बाद इस घटना को एक साल बीत जाने के बाद ना तो पैसे वापिस किए गए और ना ही विदेश भेजा गया। मामले की जानकारी देते हुए सिख व्यक्ति ने कहा कि परिवार के साथ वह धक्का नहीं होने देंगे। पीड़ित माता ने बताया कि यूके जाने के लिए 6.50 लाख इमिग्रेशन कर्मियों को एक साल पहले दिए थे। इस दौरान कुछ बैंक के जरिए पैसे दिए थे और कुछ चैक भी सौंपे थे। परिवार ने कहा कि अब इमिग्रेशन कर्मियों द्वारा बेटी के वीजे का रिफ्यूजल आने का कहा गया और अब तक उनके पैसे भी वापिस नहीं किए जा रहे।
परिवार ने कहा कि वह एक साल से कई बार चक्कर काट चुके है, लेकिन आज तक मालिक उन्हें नहीं मिला। परिवार का कहना है कि रमनदीप नामक व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे। थाना प्रभारी अजैब सिंह और थाना बस स्टैंड चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे है। लोगों का आरोप है कि जब वह पैसे लेने के लिए पहुंचे तो उक्त व्यक्ति ने कहाकि कि मैं मक्कड़ हूं और पुलिस को जेब में डालकर रहता हूं।
हालांकि पुलिस द्वारा रोड को खुलवा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा इमिग्रेशन स्टाफ से मामले को लेकर बात की जा रही है। दूसरी ओर पीड़ित परिवार के साथ आए लोगों का कहना है कि बच्ची के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। ऐसे में उसकी माता एक साल से पैसे वापिस लेने के लिए चक्कर काट रही है। परिजनों का कहना है कि आज वह इमिग्रेशन संचालक से अपने पैसे वापिस लेकर ही जाएंगे। अगर उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो वह दोबारा से प्रदर्शन करेंगे।
पुलिस का कहना हैकि थाना 6 में पीड़ित परिवार के बयानों पर 22 मई को 95 नंबर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। वहीं इस मामले में 2 आरोपियों महिमा कक्कड़ और अमनदीप कक्कड़ को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं गिन्नी अरोड़ा को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। सूत्र बताते है कि इमिग्रेशन का लाइसेंस रद्द हो चुका है, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले का जांच की जा रही है। जिसके बाद इमिग्रेशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। पुलिस ने कहाकि माननीय जज के आदेशों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।