जालंधर, ENS: शहीद उधम सिंह नगर में स्थित बोरी मेमोरियल अस्पताल में महिला की मौत को लेकर हंगामा होने का मामला सामने आया है। जहां कबीर नगर के रहने वाले परिजनों द्वारा अस्पताल के बाहर डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए गए है। पीड़ित आलम सलमानी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह 2 दिन पहले 35 वर्षीय पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आया था।
पीड़ित ने कहा कि डॉक्टर नीतिका पॉल और डॉक्टर परमजीत द्वारा पत्नी का उपचार किया जा रहा था। जहां पहले डॉक्टरों ने नार्मल डिलीवरी करने का कहा था, लेकिन अचानक दोपहर के समय उन्हें नॉर्मल डिलीवरी करने का कहा था। लेकिन अचानक डॉक्टर ने पीड़ित परिवार को बताया कि महिला के गर्भ में बच्चे ने पोटी कर दी है, जिसके कारण ऑपरेशन करना पड़ेगा।
पीड़ित ने कहाकि पत्नी के ऑपरेशन के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। इस दौरान डॉक्टर नीतिका पॉल द्वारा महिला की हालत गंभीर होने के बाद उसे Innocent Heart Hospital में रैफर कर दिया गया। जहां ईलाज के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं बच्चे को डॉक्टरों द्वारा दोआबा अस्पताल में रैफर कर दिया गया। जहां बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे मशीन रखा गया है। परिजनों ने अस्पताल के प्रशासन द्वारा धक्केशाही के आरोप लगाए है। उनका कहना हैकि जब इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन से बात करनी चाही तो उन्हें धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया।
हालांकि पीड़ित द्वारा पत्नी का संस्कार कर दिया गया है और पहले पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई थी, लेकिन अब बच्चे की हालत गंभीर होने के बाद पीड़ित परिवार द्वारा बोरी अस्पताल के बाहर हंगामा किया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर डॉक्टरों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन डॉक्टर ने मामले को लेकर मीडिया से दूरी बनाई रखी। ऐसे में अगर बोरी अस्पताल के डॉक्टर अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा। परिवार द्वारा अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए गए है। हालांकि एनकाऊंटर न्यूज इन आरोपों की पुष्टि नहीं करता है। वहीं घटना की सूचना परिवार द्वारा अब पुलिस को भी दे दी गई है। मौके पर पहुंची थाना 4 की पुलिस द्वारा अस्पताल के डॉक्टरों और पीड़ित पक्ष से बातचीत की जा रही है।