आज व्यक्ति का था बर्थडे, चालक फरार, परिजनों ने की चक्का जाम की चेतावनी
जालंधर, ENS: महानगर में Swiggy Store के कर्मी को ट्रक चालक ने कुचल दिया। इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसवीर पुत्र चमनलाल निवासी आबादपुरा के रूप में हुई है। वहीं ट्रक चालक की पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि आज उसका जन्मदिन था। लेकिन जन्मदिन की जगह वह उसकी मौत को लेकर थाने के बाहर इंसाफ की मांग कर रहे है। परिजनों द्वारा आज थाना 7 के बाहर हंगामा किया जा रहा है।
परिजनों ने कहाकि देर रात 2 बजे घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक फरार हो गया। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस को उन्होंने खुद पता करके बताया कि ट्रक चालक राजपुरा पहुंच गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार नहीं किया।
परिजनों ने स्विगी स्टोर कपंनी पर मामला दर्ज करने की मांग की है, वहीं ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें बेटे की मौत को लेकर इंसाफ नहीं मिलेंगा, उनका धरना जारी रहेंगा। उन्होंने कंपनी की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई है। परिजनों का कहना है पुलिस घटना को लेकर मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज तक नहीं किए। परिवार ने कहाकि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक नौजवान का संस्कार नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जाती, वह रोड जाम करके धरना लगाएंगे।