जालंधर, ENS: महानगर में चीमा चौक के पास Swiggy Store के कर्मी को ट्रक चालक कुचल कर फरार हो गया। इस घटना में आबादपुरा के रहने वाले जसवीर पुत्र चमनलाल की मौत हो गई। बीते दिन जसवीर सिंह का जन्मदिन था। बीते दिन पुलिस द्वारा फरार चल रहे ट्रक चालक के खिलाफ सख्त एक्शन ना लिए जाने को लेकर परिजनों द्वारा थाना 7 के बाहर प्रदर्शन किया गया। वहीं आज श्री गुरु रविदास चौक पर परिजनों द्वारा धरना लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान मेन चौक पर धरना लगने से ट्रैफिक काफी प्रभावित हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और परिजनों को शांत करवाकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जा रहा है।
घटना को लेकर थाना प्रभारी का कहना है कि घटना को लेकर ट्रक चालक के खिलाफ मृतक की माता के बयानों पर केस दर्ज कर लिया है। ट्रक चालक अंबाला का रहने वाला है और ड्राइवर की गिरफ्तारी पर टीमें अंबाला की ओर रवाना कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। मृतक के पोस्टमार्टम की तैयारियां की जा रही है। कंपनी के मालिक दिल्ली में मौजूद थे, उनके साथ फोन पर बात हो गई है। कंपनी द्वारा इस मामले को लेकर परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया जा रहा है।
परिजनों ने कहाकि दो दिन पहले देर रात 2 बजे घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक फरार हो गया। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस को उन्होंने खुद पता करके बताया कि ट्रक चालक राजपुरा पहुंच गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार नहीं किया। परिजनों ने स्विगी स्टोर कपंनी पर मामला दर्ज करने की मांग की है, वहीं ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।
उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें बेटे की मौत को लेकर इंसाफ नहीं मिलेंगा, उनका धरना जारी रहेंगा। उन्होंने कंपनी की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई है। परिजनों का कहना है पुलिस ने घटना को लेकर मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज तक नहीं किए। परिवार ने कहाकि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक नौजवान का संस्कार नहीं किया जाएगा।
वहीं उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जाती, वह रोड जाम करके धरना लगाएंगे। देर रात ट्रक में स्विगी सामान भरकर आया था। इस दौरान व्यक्ति ट्रक में सामान सेट कर रहा था कि ट्रक चालक ने ट्रक भगा लिया। घटना में व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना हैकि ट्रक चालक इस घटना से पहले काजी मंडी में किसी वाहन में टक्कर मारकर आया था।