जालंधर, ENS: भार्गव कैंप में देर रात हुई खूनी झड़प में 21 वर्षीय वरुण नामक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं इस घटना को लेकर परिवार का बयान सामने आया है। जहां मंजीत सिंह उर्फ़ घुंगरी ने बताया कि उसके बेटों के साथ साले का बेटा किसी काम से जा रहे थे। 2 माह पहले बाइक की टक्कर को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि वह मामला खत्म हो गया था।
परिवार का आरोप है कि उक्त हमलावार नशा बेचने का काम करते है और नशे का सेवन भी करते है। देर रात घुंगरी के बेटे और साले का बेटा बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उक्त नौजवानों ने उन्हें घेरकर कैंची और चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। परिवार ने भिंडी, ध्रुव सहित 4 से 5 अज्ञात व्यक्तियों ने नौजवानों पर हमला कर दिया।
इस घटना में वरुण की मौत हो गई, जबकि विशाल और लोकेश घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। मंजीत ने बताया कि देर रात 2 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश के चलते नौजवानों ने तीनों पर हमला किया। वरुण सहित मंजीत के दोनों बेटे पहलवानी करते है।
पीड़ित ने बताया कि देर रात 10.30 से 11 बजे दोनों बेटे साले के बेटे वरुण को घर छोड़ने जा रहे थे, इस दौरान हमलावारों ने घटना को अंजाम दिया। मंजीत के अनुसार पहली घटना को लेकर लोगों में बैठकर मामला सुलझा लिया गया था, जिसके चलते पुलिस को शिकायत नहीं दी थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि दूसरे पक्ष के नौजवान पुरानी रंजिश लेकर बैठे हुए है।
मंजीत ने बताया कि घायल बेटों को ओर्थोनोवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस खूनी झड़प को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं परिवार का कहना हैकि पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।