पाक ने की एयर स्ट्राइक, नाम रखा ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’
जालंधर, ENS : भारत-पाकिस्तान के तनाव को लेकर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत करने में लगा हुआ है। वहीं ड्रोन अटैक पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि भारतीय आक्रामकता के जवाब में हमले शुरू कर दिए गए हैं। इसे ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ नाम दिया गया है। इसका मतलब है- ‘सीसे से मजबूत दीवार’ यानी एक ऐसी दीवार जो बेहद मजबूती से रक्षा करती है।
वहीं पंजाब के जालंधर के ओल्ड होशियारपुर रोड पर पढ़ते गांव कांगनीवाल के बीचों-बीच धमाका हुआ है और इस धमाके में लोगों के घरों के शीशे दरवाजे टूट गए हैं और वही गली में खड़ी कर भी क्षतिग्रस्त हो गई है। यही नहीं एक प्रवासी व्यक्ति भी इस धमाके के कारण बुरी तरह से जख्मी हुआ है। जिसे हॉस्पिटल इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है।
वहीं आज सुबह देहात के थाना करतारपुर के अंतर्गत आते गांव मंद मोड में मिला मिसाइल का टुकड़ा मिला। खाली खेतों में मिसाइल का टुकड़ा मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। थाना करतारपुर के प्रभारी रमनदीप और डीएसपी करतारपुर विजय कंवरपाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
गांव वासियों ने बताया कि 1:30 और 1:45 के बीच में यह धमाका हुआ है और इसमें 5 से 6 घरों का नुकसान हो गया है। वही गली में खड़ी कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और एक पर 82 व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। गांव वासियों का कहना है कि पुलिस यहां पर आई थी और वह पूरा घटनाक्रम देखकर गई है। पुलिस के अधिकारी ने कहा है कि सुबह आकर इस मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी। वही गांव वालों के चेहरे पर डर का माहौल भी साफ दिखाई दे रहा था।
बता दें कि जब मीडिया कर्मी वहां पर कवरेज कर रहे थे तो इसी दौरान आसपास के इलाकों में भी दिमाग को की आवाज सुनाई दी गई और आसमान में उड़ती हुई चीज भी दिखाई दे गई।