जालंधर, ENS: जालंधर-दिल्ली हाईवे पर गोराया में देर रात जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद घटना स्थल पर मौजूद लोग डर गए और तुरंत बाहर आ गए। इस दौरान लोगों ने देखा कि ट्रक का टायर फटने से ट्रक सड़क पर पलट गया। देर रात 1 बजे के करीब हाईवे पर पड़ते ढाबा मालिक सहित अन्य लोग ट्रक चालक की मदद के लिए जुटे। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से रोड पर बिखरी सेब की पेटियों और ट्रक को हटाकर ट्रैफिक को सुचारु किया।
हादसे की जांच गोराया थाना के ड्यूटी अफसर सुरिंदर कुमार को सौंप दी गई है। गोरायां के पास हाईवे पर पलटे ट्रक में 500 के करीब पेटियां सेब की थी। इसमें से 150 के करीब पेटी रोड पर बिखर गई। कई पेटियां फटने से सेब रोड पर गिरे हुए नजर आए। हालांकि किसी ने सेब की पेटियों की लूट नहीं की। लोगों ने चालक का सहयोग किया और ट्रक के टायर को बदलवाकर सेब की पेटियां लदवाईं।
गोरायां पुलिस के अधिकारी ने बताया कि उनको रात को मिश्री ढाबा वालों का फोन आया कि हाईवे पर सेब से भरा एक ट्रक नंबर जेके 08-Q-8112 पलट गया है। रोड पर सेब की पेटियां भी बिखरी हैं जिससे दूसरे वाहनों को निकलने में दिक्कत आ रही है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से ट्रक को सीधा करवाया और ट्रैफिक को सुचारु किया। पुलिस ने हाईवे को दो लेन को चालू कर दिया है। एक लेन को क्लीयर किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ है। हादसे के बाद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया। सेब से लदा ये ट्रक हरियाणा के भिवानी जा रहा था। ट्रक पलटने की मौके पर ट्रक मालिक और मंडी आढ़तियों को जानकारी दे दी गई थी।