जालंधर, ENS: ढन्न मोहल्ला में स्थित दशमेश प्रिंटिंग प्रेस में देर रात मशीन के साथ लगी बैटरी ब्लास्ट हो गई। ब्लास्ट होने के दौरान दुकान के अंदर काम कर रहा जतिंदर सिंह गंभीर रूप घायल हो गया। ब्लास्ट होने के बाद आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं दूर दूर तक दिखाई दे रहा था। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने इकट्ठे हो कर घरों से बाल्टियों में पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू ना होते देख लोगों दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर उन्होंने आग पर काबू पाया।
घटनास्थल पर मौजूद ढन्न मोहल्ला के रहने वाला मनीष ने बताया कि पिछले कई सालों से जतिंदर सिंह दशमेश प्रिंटिंग प्रेस को चला रहा है। उन्होंने बताया कि रात को प्रेस के अंदर जतिंदर काम कर रहा था। इस दौरान उनसे प्रेस का आधा शटर बंद किया हुआ था। उसने बताया प्रिंटिंग प्रेस मशीन के साथ बैटरी बैकअप के लिए लगाई जाती है और वह किसी कारणों के चलते वह ब्लास्ट हो गई। ब्लास्ट होने के दौरान सनी दुकान से बाहर आ गिरा। हादसे के दौरान उसके दोनों हाथ, टांगे और पेट का हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया। जिसे देख मौके मौजूद परिवार सदस्यों और स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पाल अस्पताल में दाखिल करवाया।
घटनास्थल पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि ढन्न मोहल्ला में स्थित दशमेश प्रिंटिंग प्रेस में ब्लास्ट होने से आग लग गई है। उन्होंने एक गाड़ी की मदद से टीम सहित आग पर काबू पाया और आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। वहीं थाना 3 के जाँच अधिकारी एएसआई दिलीप सिंह ने बताया कि डाक्टरों ने जतिंदर को अनफिट बताया है, जिस कारण उससे बात नहीं हो सकी। परिवारिक सदस्यों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि काम करते समय हादसा हुआ है।