जालंधर, ENS: मैकडोनाल्ड से परागपुर रोड पर देर रात करीब 10 बजे सड़क किनारे खड़े खराब से बाइक की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक एक्स सर्विसमैन था। मृतक की पहचान 63 अवतार सिंह निवासी खुसरोपुर के रूप में हुई है। वहीं सड़क हादसे की सूचना मिलने पर एसएसएफ के मुलाजिम केशव और गगनदीप सिंह मौके पर पहुंचे।
उन्होंने परागपुर चौकी में एएसआई दिलबाग सिंह को सूचना दी और शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। एएसआई दिलबाग सिंह ने बताया कि टिप्पर हाईवे पर कई दिनों से खराब खड़ा था। यह पता नहीं लग पाया कि बाइक सवार तेज रफ्तार था या हादसे का कारण कुछ और है। एएसआई ने बताया कि अवतार सिंह आर्मी से रिटायर्ड थे और रागा मोटर्स में सिक्योरिटी गार्ड थे। रात को ड्यूटी खत्म कर घर खुसरोपुर जा रहे थे। टिप्पर चालक फरार है।
मालिकों के साथ संपर्क किया जा रहा है। गौरतलब है कि महीने में हाईवे पर यह चौथी मौत है, जो खड़े टिप्पर व ट्रकों के कारण हुई है। अक्टूबर में जालंधर-नकोदर रोड पर प्रतापपुरा के पास ढाबे पर खाना खाने रुके ट्रक ड्राइवर ने ट्रक हाईवे के किनारे खड़ा किया। इस दौरान तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई और कार चालक की मौत हो गई। एक माह में यह चौथा हादसा है। इन हादसों की वजह हाईवे के किनारे खड़े ट्रक बन रहे हैं।