जालंधर, ENS: St. Soldier College की प्रधानगी को लेकर चली गोलियों के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी का एनकाउंटर किया है। आरोपी की पहचान लखविंदर लाखा के तौर पर हुई है, जो नवां गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लगी है। जिसके बाद वह घायल हो गया।उसे घायल अवस्था में इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, इस घटना को लेकर एसएसपी हरविंदर विर्क ने चौकाने वाले खुलासे किए है। एसएसपी ने बताया कि St. soldier College की प्रधानगी को लेकर विवाद हुआ है। विधिपुर पुलिस स्टेशन मकसूदा के एरिया में यह कॉलेज है। जहां आज प्रेजिडेंट के चुनाव थे। इस मामले को लेकर कुछ लड़के अलावपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप के बाहर एकत्रित हुए थे, जिसके बाद युवको ने इकट्ठे होकर जाना था। वहीं दूसरे ग्रुप के नौजवान भी पहुंच गए। जहां नछत्तर युवक 3 से 4 लड़कों के साथ 3 गाड़ियों में पहुंचता हैै और उसका इन छात्रों के साथ विवाद हो जाता है। जिसके बाद वह फायरिंग कर देता है।
इस घटना में 2 लड़कों को गोली लगी है। जिसमें एक गोपी शिवदास पुरा का है और सौरव घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एसएसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना में इस्तेमाल हुए 3 वाहनों को रिकवर कर लिया गया है, जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।