जालंधर(ENS): देहात पुलिस के आदमपुर इलाके से पुलिस और एक आरोपी के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गांव हरिपुर के पास पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी।
इस दौरान नाके पर मौजूद पुलिस ने एक वाहन को रोकने की कोशिश की। जिसमें सवार व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लगी और वह घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलती देहात पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर रवाना हो चुके हैं। आरोपी ने पुलिस पर गोली क्यों चलाई इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।