जालंधर, ENS: एसजीपीसी की कार्यकारी समिति ने 7 मार्च को ज्ञानी रघबीर सिंह को अकाल तख्त के जत्थेदार पद से और ज्ञानी सुल्तान सिंह को तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार के पद से हटा दिया था। जिसके बाद एसजीपीसी ने सिख विद्वान ज्ञानी कुलदीप सिंह गडगज को तख्त श्री केसगढ़ साहिब का नया जत्थेदार नियुक्त किया। वह अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार के रूप में भी काम करेंगे। इससे पहले ज्ञानी हरप्रीत सिंह को 10 फरवरी को तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार के पद से हटा दिया गया था।
इस मामले को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है। इसी के चलते मेहतपुर में सिख संगत की ओर से बस स्टैंड के पास एसजीपीसी मेंबर बलदेव सिंह कल्याण चौक में पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया। बता दें कि जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह और ज्ञानी सुल्तान सिंह को हटाने के बाद से सिख संगत में काफी रोष पाया जा रहा है। इसको लेकर एसजीपीसी मेंबर और शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ आए दिन प्रदर्शन किया जा रहा है।
मीडिया से बात करते हुए सिख जत्थेबंदियों ने कहा कि बीते दिन आंतरिक कमेटी के कुछ मेंबरों की अगुवाई में जत्थेदार को जो हटाने का फैसला लिया गया है, उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जत्थेदार को हटाने के उस फैसले को वापस लेने की अपील की है। उन्होंने विरोध का कारण बताते हुए कहा कि जत्थेदार को एसजीपीसी मेंबरों द्वारा वोट डालकर चुना गया है, लेकिन अचानक उन्हें पद से हटाना गलत है। इसी को लेकर आज एसजीपीसी की अंतिम कमेटी के मेंबर बलदेव सिंह कल्याण का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया।